गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। डासना स्थित जिला कारागार में हापुड़ के बंदी की हालत बिगड़ गई। रविवार को उसे संयुक्त अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दे दी। आधिकारियों का कहना है कि बंदी की मौत की मजिस्ट्रेट जांच होगी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि हापुड़ के जोगीपुरा निवासी 48 वर्षीय रिफाकत को वर्ष 2017 में मारपीट, धमकी और हत्या के प्रयास के मामले में चार अक्तूबर को जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था। जेल में आने के कुछ दिन बाद से ही उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी। रविवार सुबह रिफाकत की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जेल अस्पताल लाया गया। हालत बिगड़ने पर संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 7.40 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...