हापुड़, मई 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुदाफरा में एक व्यक्ति ने वृद्धा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुदाफरा निवासी मनोहर लाल ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि वह और उसकी पत्नी सीनियर सिटीजन हैं। दोनों घर पर अकेले रहते है और बच्चे बाहर नौकरी करते है। 30 अप्रैल की शाम को नानकचन्द शर्मा उनके घर में घुस आया और गाली गलौच की गई। पीड़ित की पत्नी ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उनकी पत्नी को बचाया। आरोपी को पीड़ित से जानमाल का खतरा है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...