हापुड़, सितम्बर 29 -- बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का एक युवक अपहरण कर ले गया। परिजन ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पुत्री 27 सितंबर की दोपहर बिना बताए घर से निकल गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुत्री का सुराग नहीं लग सका। इस दौरान पता लगा कि मेरठ के गांव गोलागढ़ निवासी सगुन नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इससे पहले भी सगुन उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश कर चुका है। पीड़ित ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से जल्द पुत्री का पता लगाने की गुहार की है। बाबूगढ...