हापुड़, अक्टूबर 13 -- शहर में सोमवार सुबह सुबह आयकर विभाग ने कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इससे व्यापारियों से अफरातफरी मच गई। दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले इस कार्रवाई से व्यापारी परेशान हो गए। बताया गया कि टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि आयकर विभाग की टीम द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मोहल्ला श्रीनगर में टैक्स विभाग के अधिवक्ता नितिन गर्ग के घर समेत कई अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। बताया गया कि टीम ने महत्वपूर्ण कागजातों की जांच कर अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं छापामार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। व्यापारी टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी करने में जुटे रहे। बता दें कि इससे पहले भी शहर में आयकर विभाग ने ...