चमोली, मई 26 -- चमोली जिले के पोखरी के हापला में सोमवार को सुबह सड़क पर एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। एसआई दलबीर सिंह ने बताया कि हापला बाजार के समीप सड़क पर जो शव पड़ा मिला। उसकी पहचान उद्यान विभाग में कार्यरत उपनल के कर्मी के रूप में हुई है। वह हापला में माली के पद पर कार्यरत जसवंत कंडारी रूप में हुई है। पुलिस मामले छानबीन में लगी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...