फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- कायमगंज। अलग अलग हादसों में क्षेत्र के गांव पचरौली महादेवपुर निवासी विजय बाइक से कायमगंज आया था। वापस जाते समय रास्ते मे गांव टिलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया दूसरा बाइक सवार मौका देख वहां से भाग गया। आसपास के लोगो ने घायल विजय के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज हुआ। वहीं अन्य हादसों में कम्पिल क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी सुरेश सिंह का 15 वर्षोय पुत्र रवी, प्रीतम नगला निवासी सचिन व क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी वृद्ध नूर सबा घायल हो गए। आसपास के लोगो ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ सभी घायलों...