आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में राजगीर सहित तीन लोगों को मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात रोडवेज के पास राजगीर का शव मिला। वहीं, जहानगंज में मित्र के घर से लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने जान गवां दी। फूलपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर बरौली निवासी 22 वर्षीय करन राजीगर का काम करता था। वह छत की ढलाई के लिए शटरिंग लगाता था। गुरुवार को दिन में वह सरायमीर कस्बा निवासी नानी से मिलने के लिए गया था। शाम को घर नहीं लौटा। देर रात फूलपुर पुलिस ने सूचना दी कि करन रोडवेज के पास गड्ढे में मृत पड़ा है। पुलिस ने हादसे में उसकी मौत की आशंका जताते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमेठी गांव निवासी 52 व...