बलिया, मई 6 -- रेवती। कस्बा से सटे फीडर के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्टर-बाइक में टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह निवासी 55 वर्षीय सत्यवती देवी घायल हो गयी। उन्हें स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, इलाके के गायघाट गांव में छत की ढलाई के दौरान मशीन की जद में आकर बैरिया थाना क्षेत्र के शोभाछपरा निवासी 35 वर्षीय कमलेश जख्मी हो गया। उसे सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कमलेश मजदूरी कर रहा था, तभी हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...