सीतापुर, दिसम्बर 18 -- सीतापुर, संवाददाता। कोहरे के बीच अलग- अलग हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई और सात लोग घायल हो गए। महमूदाबाद में पिकअप की टक्कर से चिंता (65) की मौत हो गई। वहीं, महमूदाद में पिकअप को पास देने में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलटने से चालक चोटिल हो गया। वहीं, पिसावां और तालगावं में हुए हादसे में छह लोग चोटिल हो गए। महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार महमूदाबाद के बहरौली निवासी चिंता (65) गुरुवार सुबह साइकिल से महमूदाबाद जा रहे थे। वह सिधौली- महमूदाबाद रोड पर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से चिंता साइकिल समेत उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद राहगीरों को जुटता देख आरोपी पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस...