बाराबंकी, मई 12 -- बाराबंकी। सफदरगंज व लोनीकटरा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार कराया गया है।सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार बदोसरांय से सिरौलीगौसपुर होते हुए उधौली मार्ग पर ग्राम बाबापुरवा मजरे डूंडी मोड़ के पास बाइक की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें मो. महमूद (26) निवासी जैदपुर वासपुर, अरुण (40) निवासी सिरौलीगौसपुर थाना बदोसरांय, जगदेई पत्नी कालीदीन व जानवी (8) पुत्री रंजीत निवासी ग्राम डूंडी थाना सफदरगंज गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। त्रिवेदीगंज संवाद के अनुसार अमेठी जिला के घुसकर गांव निवासी विजय अपनी ससुराल जा रहे थे। लोनीकटरा थाना क्षेत...