सीतापुर, नवम्बर 27 -- सीतापुर। जिले में अलग- अलग पांच हादसे में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। कमलापुर संवाददाता के अनुसार सीतापुर- लखनऊ रोड पर सुरैचा कट के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार विक्रमपुर सरैंया निवासी शोभित व उसका चचेरा भाई उत्कर्ष चोटिल हो गए। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। घायल शोभित को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। सिधौली संवाददाता के अनुसार खैराबाद के सराय यूसुफ निवासी मिथलेश बाइक से बुधवार रात घर जा रहे थे। अटरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे मिथलेश गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वहीं, बुधवार रात ही अटरिया के अकबरपुर उनई निवासी रजनीश बाइक से अपनी बहन के घर कमलापुर जा रहे थे। हाइवे पर सिंहपुर गांव के पास पीछे स...