नोएडा, दिसम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर और सेक्टर ईकोटेक-1 क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालकों की तलाश में जुटी है। साबौता गांव निवासी हेमराज ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता था। वह 20 नवंबर को ड्यूटी कर घर लौट रहा था। वह जैसे ही यमुना एक्सप्रेसवे के साबौता कट के पास उतरा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में हेमराज की मौत हो गई। पुलिस ने हेमराज के भाई बलराज सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालकों की तलाश में जुटी है। संभल निवासी कमल सिंह 19 अक्तूबर को बाइक पर सवार होकर किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। वह वापस घर लौट रहे थे। भाटी गोल चक्कर के पास एक बाइक सवार ने कमल की बाइक ...