बिजनौर, जुलाई 29 -- अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के परिजनो को सूचना दी। देर रात दुर्घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रविवार देर रात भागूवाला में कोटावाली नदी के निकट बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें अभिषेक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 35 वर्षीय अभिषेक पुत्र अजयवीर एवं 36 वर्षीय मंजीत पुत्र सीताराम निवासी निवासीगण रैनी थाना स्योहारा बिजनौर स्योहारा से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, कोटावाली के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । दोनो घायलो को निजि अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभिषेक की मौत हो गई। वहीं मंजीत की हालत गंभीर है। उधर सोमवार दोपहर लगभग एक बजे हरिद्वार की ओर से आ रही एक बाइक भागूव...