सीतापुर, जुलाई 21 -- सीतापुर। तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चौबीस घंटों में तम्बौर व अटरिया थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अटरिया में हुई घटना में हरदोई निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं तम्बौर में डम्पर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डम्पर ने मारी टक्कर, युवक की मौत : तंबौर संवाद के अनुसार कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी रिजवान पुत्र आमिर, सैफ पुत्र नूर अली और फैजान पुत्र मुन्ना एक बाइक पर सवार होकर तंबौर अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। तभी तंबौर लहरपुर मार्ग पर सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ौसा के पास बाइक को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए साम...