बहराइच, मार्च 18 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के चार थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित आठ घायल हो गए। एक घायल दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सात घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। कैसरगंज थाने के बहराइच-लखनऊ हाईवे के अचेहरा गांव के पास सोमवार रात बहराइच की ओर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो कैसरगंज जा रहे आटो में टक्कर मार दी। इसके चलते आटो सवार मोहित पुत्र राम नारायण, कृपाराम पुत्र माधवराव, अमन पुत्र पवन कुमार व सोनू घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से कैसरगंज सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रुपईडीहा थाने के दशरथ पुरवा में मंगलवार दोपहर में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसके चलते एक बाइक पर सवार पुरैनी गांव निवासनी...