सीतापुर, अक्टूबर 9 -- सीतापुर। अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्तपताल भेजा गया। अकबरपुर संवाद के अनुसार झांसी निवासी गोविंद तालगांव के मेंहदीपुरवा में चाट का ठेला लगाते थे। मंगलवार रात वह काम खत्म होने के बाद ठेला लेकर पास में ही स्थित किराये के कमरे पर जा रहे थे। वह मेंहदीपुरवा स्थित शराब की दुकान के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आए बाइक सवार ने ठेले पर टक्कर मार दी। बाइक पर अमौरा बेनीरामा निवासी शफीक व मेंहदीपुरवा के रहीश सवार थे। हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजवा। जहां इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। हरगांव संवाद के अनुसार मुरादनगर निवासी जयरकन (35) बुधवार देर शाम को बाइक से अपने मामा हरगांव निवासी योगेश के ...