सीतापुर, अप्रैल 19 -- अलग अलग सड़क हादसों में शुक्रवार देर रात से शनिवार तक तीन की मौत हो गई व पांच घायल हो गए। पहली घटना में पिसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार जीजा साले की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर के बाद मौत हो गई। दूसरी घटना बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। तीसरी घटना में अटरिया थाना क्षेत्र में अलग अलग हादसों में तीन घायल हो गए। चौथी घटना में संदना थाना क्षेत्र में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...