लखनऊ, नवम्बर 18 -- मोहनलालगंज में रोटावेटर से कटकर जख्मी हुए छात्र की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई, वहीं बिजनौर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से घायल हुए पिकअप चालक की इलाज के दौरान जान चली गई। मोहनलालगंज के कूडा गांव निवासी 14 वर्षीय हर्षित यादव सात नवंबर को खेत में रोटावेटर पर बैठकर खेत की मड़ाई कर रहा था। ट्रैक्टर उनके पिता सुभाष चला रहे थे। सुभाष के मुताबिक इस बीच हर्षित रोटावेटर से गिरकर घायल हो गया था। उसे पीजीआई ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। हर्षित कक्षा आठ का छात्र था। वहीं, बिजनौर इलाके में उन्नाव के लउवा निवासी 31 वर्षीय मो. रईस पिकअप चलाते थे। उनके मामा इमरान के मुताबिक रईस 15 नवंबर की सुबह बंथरा स्थित रमगढ़ा से एक ऑनलाइन कंपनी के वेयरहाउस से डिलीवरी लेकर कमता जा रहा था। बिजनौर स्थित हाईवे नंबर-2 के प...