प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 25 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक पलटने से दो अलग-अलग स्थान पर चार लोग घायल हुए हैं। सदहा निवासी रीता देवी पत्नी राधेश्याम यादव अपने बेटे के साथ बाइक से बाजार गईं थी। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को सीएचसी लाया गया। सुल्तानपुर के लंभुआ निवासी ज्ञान देवी पत्नी जयराम अपने भाई जयेश के साथ पट्टी क्षेत्र के महेशपुर गांव आ रही थी। पंडरी मुस्तर्का नहर की पुलिया के पास बाइक पलट गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पट्टी लाया गया। गंभीर हालत के चलते तीनों घायलों को रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...