फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- कायमगंज। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में गांव चरन नगला की माया देवी, जनपद कन्नौज के थाना सरायवीरगंज क्षेत्र के गांव रोहतामई निवासी दुर्विजय, कम्पिल के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी पूनम तथा पितौरा निवासी बाबा शामिल हैं। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पूनम की हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...