सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई पांच सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया है। सभी मामलों की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा वाहनों की तलाश की जा रही है। सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल : हरगांव संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी जगरूप सिंह यादव (38) पुत्र लल्लू सिंह सोमवार सुबह रोजाना की तरह मार्निंग वाक पर निकले थे। टहलते हुए जब वह लहरपुर-हरगांव मार्ग स्थित कोरैया पुल के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन ने उन्हें तुरंत सीएचसी ...