बिजनौर, अप्रैल 24 -- अलग-अलग दो हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में घायल सीएमओ कार्यालय के वाहन चालक को नाजुक हालत में रेफर किया गया है। दोनों के ही परिजनों में कोहराम मचा है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर सुजान निवासी दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रकाश सिंह अपने गांव से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फुलसंदा जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार मुरादाबाद पौड़ी हाईवे पर झलरा के सामने पहुंचा तो आरोप है कि बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दादा की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसके पांच माह का एक पुत्र है। शव को कब्जे में लेकर पोस्...