बहराइच, जून 29 -- बहराइच। देहात कोतवाली के बहराइच लखनऊ हाईवे के गोलवा घाट के पास रविवार दोपहर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार बौंड़ी थाने के नंदवल गांव निवासी 50 वर्षीय डा. रवि विश्वास पुत्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं रामगांव थाने के बहराइच रूपईडीहा हाईवे के बेगमपुर के सोहरवा के पास रविवार दोपहर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार रिसिया थाने के चफरिया निवासी 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र दुजी, मटेरा थाने के बाबा पुरवा निवासी 20 वर्षीय छैलु घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी क्लीनिक लाए। चिकित्सकों...