बहराइच, जनवरी 28 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। सोमवार रात दो थानों के अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ की जान चली गई, जबकि दम्पति सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बहराइच- कठाईघाट मार्ग पर रामगांव थाने के नौतला के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर चालक के बगल में बैठा सवार उछाल पर नीचे जा गिरा। जब तक चालक ब्रेक लगाता, सड़क पर गिरे व्यक्ति के ऊपर पहिया चढ़ गया। जिससे नानपारा कोतवाली के जगदीशपुर निवासी 48 वर्षीय संतराम यादव पुत्र राम दत्त की दुखद मौत हो गई। संतराम गढ़वा गांव में इंटरलाकिंग ईंट को उतारने आया था। हादसा होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मंगलव...