अमरोहा, फरवरी 11 -- शहर के मोहल्ला मंडी चौक में महीनों से टूटा पड़ा मेनहोल हादसों को दावत दे रहा है। रफ्तार से आते वाहन मेनहोल के गड्ढे में फंसने से तकरीबन हर दस मिनट में चौराहे पर जाम लग रहा है। मेनहोल पर ई-रिक्शा पलटने से लोग घायल हो रहे हैं। रात के वक्त इधर से गुजरते हुए बाइक सवार भी घायल हो रहे हैं। हादसों के शिकार होकर महीनेभर में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बाद किसी ने मेनहोल के गड्ढे को लोहे के जाल से ढक दिया है। अब लोहे के जाल से वाहनों के टकराने के बाद समस्या बरकरार है। मेनहोल की मरम्मत कराकर इसे सीमेंट के स्लैब से ढककर समस्या से निजात दिलाने की स्थानीय बाशिंदे जिम्मेदारों से मांग कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं। उधर, नगर पालिका अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की बात कही ...