अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- भीटी। महरुआ चौराहे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। चौराहे पर न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत बोर्ड। महरुआ चौराहे पर लगा सीसी टीवी कैमरा भी खराब पड़ा है। यही वजह है कि तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन जानलेवा घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चौराहे पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...