मधुबनी, नवम्बर 15 -- झंझारपुर। झंझारपुर से होकर गुजर रही एनएच 27 पर देर शाम एक दर्दनाक बाइक दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में, लखनौर के रहने वाले 40 वर्षीय अमर ठाकुर की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए तत्काल मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।अन्य तीन घायलों में सुपौल जिला के हनुमान नगर निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार यादव और 22 वर्षीय विवेक कुमार राय शामिल हैं। इनके अलावा, राघोपुर गांव के 30 वर्षीय ज्योतिश मंडल का भी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ...