बिजनौर, दिसम्बर 19 -- थाना नगीना देहात अंतर्गत गांव सत्तारवाला में कोहरे के चलते हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह थाना नजीबाबाद के गांव गाजीपुर निवासी सूरज (19 वर्ष) पुत्र त्रिलोक, कार्तिक (20 वर्ष) पुत्र फूल सिंह और मंजीत (21 वर्ष) पुत्र कवेंदर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम गावड़ी जा रहे थे। गांव सत्तारवाला के पास कोहरे के कारण पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से नगीना सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां से उन्ह...