रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- किच्छा। एनएच- 74 पर सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। सोमवार को आवास विकास निवासी सेवानिवृत्त पटवारी विनोद कुमार बाइक से नई मंडी से सब्जी लेकर आ रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी बाईपास कट पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे में विनोद कुमार घायल हो गए। उनका रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...