दरभंगा, जून 23 -- बिरौल। सुपौल बाजार के स्टेशन रोड पर सोमवार को वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय व्यवसायी अचिंत महतो बुरी तरह जख्मी हो गये। उनका इलाज पटना के एक अस्पताल में किया जा रहा है। बिरौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व जख्मी व्यवसायी के छोटे भाई यतींद्र उर्फ कबीर महतो ने बताया कि मेरा भाई रोज की तरह अपने प्रतिष्ठान पर जा रहा था। इसी दौरान बिरौल स्टेशन की ओर से आ रहा चार चक्का वाहन उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे बिरौल के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने मरीज की गंभीर अवस्था देख बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...