बगहा, मई 6 -- बेतिया, एक संवाददाता। बेतिया-चनपटिया पथ पर महना के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े सामाजिक कार्यकर्ता को सोमवार रात में ठोकर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें छावनी स्थिति एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वे नगर थानाक्षेत्र के वार्ड-14 के नाजनीन चौक निवासी मो. आलम के पुत्र आसिफ इकबाल उर्फ ताजीर (45) थे। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों को चोटें आईं। घटना के बाद बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया। जीएमसीएच चौकी प्रभारी मद कुमार मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चनपटिया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। परवेज आलम...