गाज़ियाबाद, अप्रैल 4 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में एक माह पहले हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में अब रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोरखपुर के दिलीप कुमार ने बताया कि उनके पिता राजमंगल पुताई का काम करते थे। वह सीमापुरी में रहते थे। दो मार्च को इंदिरापुरम में राधेश्याम गौशाला में पुताई कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। शव गांव ले जाने के कारण वह तुरंत शिकायत नहीं दे पाए थे। पुलिस वाहन व चालक की पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...