गाजीपुर, फरवरी 16 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष राय उर्फ आकाश को एटा जिले के अलीगंज थाना के कायमगंज रोड पर शुक्रवार की रात को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशीष की मौत की सूचना गांव पर मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन एटा को निकल गए। मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा गया। परिजनों के मुताबिक आशीष राय अपने दो भाइयों में बड़ा था। वह एटा जनपद के टावरों में डीजल फिलिंग का काम करता था। बीते एक दिसंम्बर को गांव रेवतीपुर से एटा गया था। शुक्रवार की रात को एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के कायमगंज स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप दुकान पर चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी और भाग निकला। मौजूद लोग आशीष को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत ...