समस्तीपुर, मार्च 8 -- दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय थाना अंतर्गत मालपुर में एसएच-88 पर शुक्रवार को बाइक की ठोकर से जख्मी लक्ष्मी पासवान की मौत हो गई। मालपुर के ही वार्ड 3 निवासी लक्ष्मी राजद के पंचायत अध्यक्ष थे। जानकारी के अनुसार साइकिल से सड़क पर जा रहे लक्ष्मी गांव में ही अनियंत्रित बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस बीच बाइक सवार भागने में सफल रहा। लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडल अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसएच 88 को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ राजीव कुमार ने योजना के तहत आश्रित को 20 हजार एवं मुखिया महेश्वर राम ने 3000 रुपये देकर जाम समाप्त करा दिया। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...