गोंडा, जनवरी 23 -- रुपईडीह। आर्यनगर सरयू नहर के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार पहुंचाया। कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर सरयू नहर पुल के पास बाजार से घर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान विश्राम पासवान उर्फ बाऊर निवासी खोजना पुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के रूप में की गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आर्य नगर में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए उसे स्वास्थ्य भेजा गया है।

हिंदी ...