संभल, दिसम्बर 8 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर डांडा निवासी अरविंद अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार की सुबह करीब 4 बजे कस्बा गवां की तरफ से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह केसरपुर तिराहे से गुजरा तो कुछ ही दूरी पर चलने के बाद केसरपुर अनूपशहर मार्ग पर बाइक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। जिससे अरविंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद के परिजन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में अरविंद की मौत के बाद चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...