सीतापुर, अक्टूबर 5 -- पिसावां, संवाददाता। पिसांवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई व दूसरा घायल हो गया। गुरसंडा इलाके में तेज रफ्तार वाहन से हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक के मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। अमजदपुर निवासी रामकिशोर अपने घर से दूध बेचने के लिए गुरसंडा चौराहा गया था। जहां से वापस आते समय गांव के विजय कुमार पुत्र लाल शाह के साथ पैदल घर वापस आ रहा था। गुरसंडा में रामरतन गुप्ता के मकान के सामने अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां स...