मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- पानीपत खटीमा हाईवे पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खादरवाला निवासी 25 वर्षीय अरुण पुत्र रामपाल मंगलवार को बाइक से अपने साथी थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव सहावली निवासी सनबर पुत्र सलीम के साथ जानसठ की ओर आ रहे थे। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गांव निराना के पास स्कार्पियो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार अरुण की मौत हो गई जबकि उसका साथी सनबर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सनबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के दौरान चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...