संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद- मेंहदावल मार्ग पर जंगल कला के पास मंगलवार को हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर बघौली चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और एबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गए,जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पोस्टमार्टम हाऊस पहुंची पीड़ित मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था। बघौली चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव ने बताया कि खलीलाबाद- मेंहदावल रोड पर जंगलकला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 18 वर्षीय सचिन पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र निवासी केकरहिया थाना बखिरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंच कर घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर घर के सदस्य पहुंच गए। पीड़ित का परिवार कांशीराम आवास में किराए पर रहता है...