मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर। झंझारपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। वहीं अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है। झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली के समीप एनएच 27 पर सोमवार को अहले सुबह करीब चार बजे मृत हालत में 25 वर्षीय एक युवक पड़ा हुआ मिला। बगल में टूटी हुई एक साइकिल भी पड़ा था। झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की स्पॉट पर ही मौत हो जाने की बात लोगों ने कही है। मृतक का शिनाख्त अब तक नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है इधर, झंझारपुर में ही रविवार को देर शाम से लेकर अहले सुबह के बीच अल...