हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई, संवाददाता। बघौली थाना क्षेत्र के महरी-सुन्नी मार्ग पर 12 मई को एक अज्ञात सीएनजी ऑटो ने मूलचंद्र को टक्कर मार दी थी। दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी माधुरी ने बघौली थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय के आदेश पर करीब 100 दिन बाद 27 अगस्त को बघौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष बघौली ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...