प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टकर से मोपेड पर बैठी महिला घायल हो गई। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। देल्हूपुर के कोहला गांव निवासी 26 वर्षीय महफूज अली, अपनी मोपेड पर कमर अली की 30 पत्नी नगमा बानो, तीन वर्षीय भतीजी साइका को बैठाकर जा रहा था। बहलोलपुर के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे नगमा बानो गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बालिका सुरक्षित रही। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज भेजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...