भभुआ, जून 6 -- (पैनल पेज चार) चैनपुर। भभुआ-चैनपुर पथ में केवा नहर के पास शुक्रवार को ई रिक्शा व बाइक की सीधी टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी रामअवतार सिंह यादव की 50 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी, रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के गौरा निवासी अभय यादव की 26 वर्षीया पत्नी व प्रमिला की बेटी निशा कुमारी, पचगांवा गांव निवासी सत्यनारायण नोनिया के 28 वर्षीय पुत्र अनिल चौहान, मोहन बैठा के 25 वर्षीय पुत्र रोहित बैठा, अशोक चौहान के 22 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं। फोटो- 06 जून भभुआ- 12 कैप्शन- दुर्घटना के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में घायलों का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। ससुराल गए दामाद के साथ मारपीट भभुआ। ससुराल खराठी गए दामाद को शुक्रवार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। नुआंव से रेफर करने पर...