गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में तेज रफ्तार बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। तुलसी निकेतन में रहने वाले नाजिम के अनुसार तीन नवम्बर को उसकी पत्नी यासमीन बेटी माहिरा को स्कूल छोडऩे जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से यासमीन गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को टक्कर मारने के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में यासमीन को जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया गया। नाजिम की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह क...