फिरोजाबाद, मई 24 -- मक्खनपुर में गुरुवार शाम गांव अंगदपुर के निकट हाइवे पार कर रही महिला को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने समझाकर बुझाकर जाम खुलवाया। थाना बसई मोहम्मद के गांव गढ़ी तिवारी निवासी 55 वर्षीय किशन देवी पत्नी रामभरोसे गुरुवार शाम अंगदपुर निवासी अपने भाई अजंट सिंह को देखने के लिए आ रही थी। शाम पांच बजे वह अंगदपुर के निकट आटो से उतरकर हाइवे पार कर रही थी। उसी दौरान वाहन ने उन्हें रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हाइवे पर शव पड़ा होने की सूचना पर मक्खनपुर थाना पुलिस पहुंच गई। जानकारी होने पर परिजन और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, लेक...