बाराबंकी, मई 21 -- रामसनेहीघाट। पत्नी को साथ लेकर मंगलवार की शाम साइकिल से दवा लेने गए एक व्यक्ति की साइकिल में पुराने अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर जनपद के बॉर्डर के निकट पीछे से किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इसमें साइकिल सवार दपंति घायल हो गए। लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। यहां महिला की मौत हो गई। रामसनेहीघाट थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर कीरत गांव निवासी भारत अपनी 40 वर्षीय से पत्नी शांति देवी को साइकिल पर बिठाकर मवई दवा लेने गए थे। शाम करीब छह बजे वापस आते समय उनकी साइकिल में पुराने हाईवे पर स्थित पुलिस चौकी के निकट किसी अज्ञात वाहन चालक ने इनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया जब...