भदोही, नवम्बर 17 -- चौथार, हिन्दुस्तान संवाद। सुरियावां थाना क्षेत्र के भदोही-दुर्गागंज मार्ग स्थित कस्तूरीपुर गांव में आटो के धक्के से महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार की शाम घर आने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। 50 वर्षीय गेना देवी पत्नी जटाशंकर यादव निवासी चकचंदा किसी काम से शनिवार की शाम को कस्तूरीपुर बाजार में गई थी। वहां रोड पार करते समय आटो के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। अस्पताल ले जाने डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। रविवार की शाम को पीएम के बाद शव घर आने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...