लखनऊ, जुलाई 5 -- काकोरी। पारा थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट के पास शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में मारने वाले की पहचान हो गई। मृतक उन्नाव जिले का निवासी था। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक आगरा एक्सप्रेस वे के 301 माइलस्टोन के पास सड़क पार कर करते समय शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हो गई थी। मृतक के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी। उसके जरिए मृतक के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने मृतक की पहचान उन्नाव के सोहरामऊ के गजहारा गांव निवासी अजय शर्मा (50) के रूप में की है। अज्ञात वाहन की टक्कर से अजय की मौत हो गई थी। अजय आगरा एक्सप्रेस वे पर गाइड का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...