गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी स्थित एनएच-27 पर गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तेरेया सुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत तरेया सुजान खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र मदेशिया के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस हादसे में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...