मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मीनगर से पोतराकुंड की ओर आते समय टैंपो की टक्कर से बाइक सवार भाजपा नेता घायल हो गये। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उनका दस वर्षीय बच्चा सकुशल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंपो चालक को हिरासत में ले लिया। बुधवार रात करीब पौने नौ बजे अशोका हाइट्स, हाइवे निवासी भाजपा होलीगेट मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी अपने 10 साल के बेटे के साथ बाइक से शीलत रीजेंसी स्थित रिसेप्शन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हाइवे लक्ष्मीनगर होते हुए फ्लाई ओवर से पोतराकुंड की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में सामने से जा रहे टैंपो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दूसरी ओर जाकर बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार भाजपा नेता यशराज चतुर्वेदी बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। गनीमत रही कि उनका दस वर्षीय बेटा सुर...